CNG Bike: बजाज देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है। बजाज यह सीएनजी बाइक चर्चित मोटरसाइकिल प्लेटिना की सीरीज में ला रही है। इस बाइक का नाम बजाज प्लेटिना 110 मॉडल होगा। बजाज आम लोगों को ध्यान में रखते हुए सस्ता, सुलभ और टिकाऊ मोटरसाइकिल बनाने के लिए जाना जाता है। बजाज का यह सीएनजी बाइक भी पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी जिससे लोगों के पैसों का बचत तो होगा ही साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा।
https://twitter.com/_bajaj_auto_ltd/status/1767042462189846605
बजाज सीएनजी बाइक कब लॉन्च होगी?
देश की पहली सीएनजी बाइक का इंतजार जल्द ही ख़त्म होगा। पहले कहा जा रहा था कि सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग अगले साल यानि 2025 तक होगी लेकिन बजाज ऑटो लिमिटेड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जैसा कि हमारे प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने साझा किया, बजाज ऑटो लिमिटेड अगली तिमाही में दुनिया की पहली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह घोषणा पहले से प्रत्याशित 2025 लॉन्च से पहले होगी। यानि कि देश को पहला सीएनजी बाइक इसी साल मई – जून तक मिल सकता है।
बजाज सीएनजी बाइक की कितनी कीमत होगी?
बजाज सीएनजी बाइक पलेटिना की कीमत अन्य साधारण बाइक की कीमत जितनी ही होगी। बजाज सीएनजी बाइक की शुरूआती कीमत लगभग 80000 रुपया है जो एक्स शो रूम कीमत होगी। इसमें 6 रंग का ऑप्शन दिया गया है।
बजाज सीएनजी बाइक का डिजाइन कैसा होगा?
बजाज सीएनजी बाइक (मोटरसाइकिल) की डिजाइन के बारे में भी जानकारी आ गई है। बजाज सीएनजी बाइक प्लेटिना में लम्बी सीट, फ्यूल टैंक भी होगा। यानि की बजाज सीएनजी बाइक पेट्रोल पर भी चलेगा।
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: ऑन-रोड कीमत, माइलेज, वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन का अनावरण
बजाज सीएनजी बाइक का फीचर्स
बजाज सीएनजी बाइक प्लेटिना में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है जिसमें हैंडलबार, हिल एंड टो शिफ्टर, हैंड गॉर्डस, फ्रंट डिस्क , टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ इसको लॉन्च किया जाएगा।