आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव आख़िरी चुनाव है। इस बार अगर गलती से भी नरेंद्र मोदी की सरकार आ गई तो ये देश का संविधान बदल देंगे। ये लोग चुनाव और आरक्षण ख़त्म कर देंगे। युवाओं, किसानों और महिलाओं के अधिकारों को छीन लेंगे। इस बात की आशंका हर दिन मज़बूत हो रही है।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बाबा साहब को चुनौती देते हुए कहते हैं कि वो ख़ुद भी आ जायें तो संविधान नहीं बदल सकते। इससे साफ़ है कि इनके मन में संविधान बदलने की मंशा है। अमित शाह कहते हैं कि 50 साल तक BJP राज करेगी । RSS वाले कहते हैं कि देश में आरक्षण ख़त्म होना चाहिए। BJP वाले बाबा साहब का लिखा हुआ संविधान नहीं बल्कि RSS का लिखा हुआ संविधान मानते हैं।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1780839118261436490
देश की जनता हो जाए सावधान
आप नेता ने कहा कि BJP के बड़े-बड़े नेता और उनके लोकसभा उम्मीदवार जनता से कह रहे हैं कि हमें एक-तिहाई बहुमत दे दो। हमें संविधान बदलना है। देश की 140 करोड़ जनता को अब सावधान हो जाना चाहिए। अगर इस बार भी ये लोग चुनाव जीत गए तो ये लोग बाबा साहब का संविधान हटाकर RSS के नागपुर वाला संविधान लागू कर देंगे। इसके बाद ये आपके सभी अधिकार छीन लेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि RSS के बड़े नेता मनमोहन वैद्य का कहना है कि आरक्षण देना अलगाववाद को बढ़ाने की प्रक्रिया है। ये BJP और RSS की मानसिकता है। ये लोग देश का संविधान बदलकर आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।BJP वाले जो 400 सीटों की बात कर रहे हैं, उसके पीछे इनकी मंशा आरक्षण और चुनाव को खत्म करने की है। लोगों के अधिकारों को छीनने की है। अगर इसमें ये लोग कामयाब रहे तो इनके सामने कोई सिर उठाकर नहीं रह पायेगा।
BJP वाले घूम-घूमकर 400 सीटें मांग रहे हैं, लेकिन ये लोग अपने कामों पर वोट नहीं मांग रहे। ये लोग जनता से कह रहे हैं कि 400 सीट दे दो, संविधान बदलना है। इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली के फैसले को बदलकर दिखा दिया कि ये लोग संविधान बदलकर क्या करना चाहते हैं। लेकिन BJP वालों को बता देना चाहता हूं कि इनकी संविधान बदलने की मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।