लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान होने हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही हैं।
देश के प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री सभी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यूपी के सिद्धार्थ नगर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- “ये विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें- Monsoon 2024: दिल्ली को तपती गर्मी से कब मिलेगी राहत, इस तारीख तक पहुंच सकता है मानसून
अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?… शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या?… राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?… एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा तो उनके एक नेता ने कहा, 5 साल बारी-बारी बनेंगे। देश ऐसे चल सकता है क्या?
वहीं, उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “… 5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका तो 4 का भी आकड़ा पार नहीं हो रहा है। पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।”