Buddha Purnima Bank Holiday: देशभर में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2024) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके चलते आज अधिकांश राज्यों में बैंक की भी छुट्टी है। वीकेंड और महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Amit Shah Rally: यूपी में गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल से पूछा सवाल, आपका PM कौन होगा?
अब सिर्फ शुक्रवार बचा तो बता दें कि देश के कई हिस्सों में नज़रूल जयंती के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा, शांति और करुणा के संदेश संपूर्ण मानवता को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।#BuddhaPurnima #Peace #Enlightenment #PanchayatiTimes pic.twitter.com/PkHCE8GloS
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 23, 2024
ये रहा बैंक की छुट्टियों का विवरण
23 मई यानी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नई दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी है।
24 मई (शुक्रवार) को नज़रूल जयंती है जिसके चलते त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे। वहीं फिर 25 मई को शनिवार है जो कि महीने का चौथा शनिवार हो तो बैंक बंद रहते हैं। फिर 26 मई को रविवार है जो हमेशा ही बैंक की छुट्टी रहती है।
इस तरह से 23 मई से 26 मई तक बैंकों की चार दिनों की छुट्टी है। इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं।