देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। कल यानि 25 मई को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई हैं।
बता दें कि दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे। जिनमें सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।
यह भी पढ़ें- Amit Shah Rally: यूपी में गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल से पूछा सवाल, आपका PM कौन होगा?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मतदान के लिए सुरक्षा तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में कल 25 मई को मतदान होगा। अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण के बजाय छठे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया था।
25 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, मनोज तिवारी, निरहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की कि किस्मत का फैसला होगा।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में कल होने वाले छठे चरण के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। देखें वीडियो..