SRH vs RR Dream11 Team: आईपीएल 2024 का दूसरा क्यालिफ़ायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। आज जो टीम जीतेगी वह फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेंगी। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 24 मई को शाम 07:30 बजे से एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
SRH vs RR मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का SRH vs RR मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच धीमी होता है। जिस पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि यहां स्कोर अच्छी-खासी बन जाती है। अगर हम पिछले साल की बात करे तो औसत स्कोर पहली इनिंग का 170 था। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
SRH और RR अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
SRH और RR अबतक 19 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 10 मैच SRH ने और 09 मैच राजस्थान ने जीता है।
SRH और RR टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग XI : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अब्दुल समद, एडेन माकरम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट [इम्पैक्ट प्लेयर; मयंक मार्केण्डे]
ARE YOU READY, #OrangeArmy? 😍
We’re one step closer to the final and are here to #PlayWithFire 🔥👊#SRHvRR pic.twitter.com/xyG4EmXKZq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 24, 2024
RR Playing 11
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सेमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान प्राग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल/नांद्रे बर्गर, आर आश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, यजुवेंद्र चहल।
They pick wickets, you get gifts. Just drop a prediction! 👇💗 pic.twitter.com/DTwXFlKjnm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 24, 2024
SRH vs RR Dream 11 Team
बल्लेबाज – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर
ऑलराउंडर – शाहबाज अहमद, आर आश्विन
विकेटकीपर – संजू सेमसन
गेंदबाज – पैट कमिंस, टी नटराजन, यजुवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के जीरो पर आउट होने पर प्रीति जिंटा क्या बोलीं?
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।