देशभर में तपती और चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिल गई है। मॉनसून की एंट्री से जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं, एक और आफत ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi Rain Alert: बारिश ने दिलाई चुभती गर्मी से राहत, लेकिन अब इस आफत की हुई आहट!
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जलभराव के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी लोग परेशान हैं। लोगों से सुबह ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सड़क पर गाड़ियां एकदम रेंगती हुई चल रही थीं।
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।
रामगोपाल यादव ने कहा, “NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए। इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं। गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है। स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा।