देशभर के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो गया है। रिमझिम बारिश से जहां एक ओर तपती गर्मी से राहत मिली है। वहीं, लगातार बारिश के कारण अब एक और मुसीबत सामने आ गई है। लगातार बारिश से अब हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है।
हालांकि देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां लोग एक-एक बूंद के लिए भी तरस रहे हैं और कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Release: छा गई फिल्म कल्कि 2898 एडी! पहले ही दिन लोगों ने दिए गजब के रिएक्शन
साउथ की अगर बात करें तो केरल के एर्नाकुलम में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। असम के डिब्रूगढ़ में मूसलाधार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ईस्ट दिल्ली के मंडावली इलाके में भी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने आज से 30 जून तक महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, गुजरात और सौराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।