वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-2025 का बजट पेश करते हुए सोना-चांदी को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने लगातार सात बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। वित्त मंत्री ने बजट में बड़ा एलान करते हुए कई सामानों पर सीमा शुल्क घटा दिया है। जिसके कारण कई सामानों का दाम घट गया है। सोना-चांदी का दाम आसमान छूती जा रही थी। लेकिन इस बजट के बाद अब सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सोना और चांदी का सीमा शुल्क घटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोना और चांदी पर अब सीमा शुल्क 6 प्रतिशत लगेगी। इससे पहले सोना और चांदी पर 10 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता था। सीमा शुल्क घटने के बाद अब सोना एयर चांदी के दामों में गिरावट आ सकती है।
और किन चीजों पर सीमा शुल्क घटी
वित्त मंत्री ने सोना-चांदी के साथ ही सोलर पैनल, मोबाइल, प्लेटिनम के सीमा शुल्क घटाने का निर्णय किया है। वहीं कैंसर की तीन दवाओं पर से सीमा शुल्क पूरी तरह हटा दिया गया है।