आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका तब लगा जब उनके खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के दौरान फिलिप्स फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। इसके बाद टीम ने तुरंत एक मजबूत विकल्प के तौर पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल करने का फैसला लिया।
शनाका को फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और उन्हें इस सीजन के लिए 75 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। शनाका इससे पहले आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे।
दासुन शनाका एक अनुभवी ऑलराउंडर माने जाते हैं। उनके पास टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव है। वे अब तक 243 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4449 रन बनाए हैं और 91 विकेट भी झटके हैं। टी20 इंटरनेशनल स्तर पर भी उनका प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 102 मुकाबलों में 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में भी शनाका ने श्रीलंका के लिए 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1299 रन बनाए और 27 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी यह बहुमुखी प्रतिभा गुजरात टाइटंस को संतुलन देने में मदद कर सकती है।
गौरतलब है कि ग्लेन फिलिप्स को इस सीजन अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि वे हैदराबाद के खिलाफ सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
यह भी पढ़ें: नगरी जनपद में सरपंचों का फूटा गुस्सा, सीईओ की मनमानी से परेशान
गुजरात टाइटंस की टीम को शनाका के अनुभव और ऑलराउंड क्षमता से काफी उम्मीदें होंगी, खासकर ऐसे वक्त में जब टीम को मध्यक्रम को मजबूत करने और गेंदबाजी में गहराई लाने की जरूरत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शनाका अपने इस मौके को कैसे भुनाते हैं।