अमेठी: ग्राम पंचायत जौदिलमऊ में शासन की मंशा को धता बताते हुए पंचायत सहायक ने पंचायत भवन को ताला लगाकर उसे अपनी निजी दुकान में तब्दील कर दिया है। इससे न केवल शासन की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पंचायत सहायक द्वारा पंचायत भवन की यूजर आईडी का दुरुपयोग करते हुए आय-जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन और खतौनी जैसी सुविधाओं के लिए लोगों से अवैध रूप से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा कई बार सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पंचायत भवन के बंद रहने से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रमापति मिश्र, विजय द्विवेदी, राम मनोहर शुक्ला, जयचंद, खुशी रैदास और संतरा देवी जैसे कई ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है।
शासनादेश के मुताबिक, पंचायत सचिव को सप्ताह में कम से कम एक दिन पंचायत भवन में जनसुनवाई करनी होती है, लेकिन सचिव जीनत फातिमा की उपस्थिति भी पंचायत भवन में नहीं होती। इससे ग्रामीणों की समस्याएं और भी गंभीर हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: JEE Main Result: Final Answer Key आज होगी जारी, इस दिन आएंगे नतीजे
खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे।