Border Gavaskar Trophy 2025: ये तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ही जानते होंगे कि उनको क्यों लगता है कि आने वाली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारत को 3-1 से हरा देगा. पोंटिंग का कहना है कि भारत की गेंदबाजी कमजोर हो गई है क्योंकि मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं.
Border Gavaskar Trophy 2025: Team India अगली शृंखला खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जा रही है. यहां श्रंखला शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पुराने महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पता लग गया है कि शृंखला का परिणाम क्या होगा. उन्होंने बयान दे कर दुनिया को बता दिया है कि आने वाली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में भारत 3-1 से हारने वाली है.
क्या ये है साजिश सट्टेबाजी की ?
लगता तो नहीं कि सट्टेबाजों से पोंटिंग की कोई साथ-गाँठ हुई है और ये सट्टेबाज़ ऑस्ट्रेलिया की टीम से मिलीभगत करके भारत को पराजित करना चाहते हैं. किसी को शक न हो इसके लिए ये अवैध जुगलबंदी भारत को एक मैच जिताने को भी तैयार है?
‘गेंदबाजी में अब जान नहीं’
जो भी हो, रिकी पोंटिंग ने ये भी कह दिया है कि टीम इंडिया के माध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चूंकि चोटिल हो गए हैं इसलिए भारत (India) की गेंदबाजी में अब अब जान नहीं रही. ये बयान पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के दौरान दिया जिसमे उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को 20 विकेट लेने होंगे तभी वो टेस्ट मैच जीतने सकेंगे. लेकिन ये उनके लिए मुश्किल होगा.
मुकाबला है स्मिथ बनाम पंत का
भविष्वाणी टाइप के इस खुलासे में पोंटिंग ने बताया कि आने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलियन साइड से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) या भारत की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं. पोंटिंग ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ अगर बल्लेबाज़ी के लिए शीर्ष क्रम से थर्ड डाउन उतरते हैं तो ये पक्की बात है कि उनके लिए टेस्ट सीरीज में ज्यादा अच्छे प्रदर्शन का अवसर बढ़ सकता है. ओपनर के तौर पर स्मिथ के खेले गए कुछ मैच ख़ास नहीं रहे और बतौर बल्लेबाज़ उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली. भारत के विरुद्ध अब इस सीरीज से पहले ये लगभग पक्का हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया का यह सशक्त बल्लेबाज फिर से नंबर 4 पर बैटिंग करने भेजा जाएगा.
‘गेंदबाजी बल्लेबाजी दोनो ही कमतर’
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को महत्व देते हुए पोंटिंग की भविष्यवाणी कहती है कि भारत की तरफ से सर्वाधिक रनों का स्कोर रिषभ पंत ही करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ का मुकाबला रनों के मामले में सिर्फ पंत से ही रहेगा. पोंटिंग कहते हैं कि मध्यक्रम में टीम इन्डिया में पंत को जगह मिलने से स्टीव स्मिथ की चुनौती कम हो जाती है. पोंटिंग का कुल मिला कर मानना ये है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में कमतर है.
जबर्दस्त है जोश हैजलवुड का
सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेन्दबाज का नाम बताते हुए एक बार फिर पोन्टिंग ने आस्ट्रेलियाई साइड की तारीफ की. उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया का ही गेंदबाज सबसे अधिक विकेट भी लेगा. और ये होगा जोश हेजलवुड.