Earthquake in Delhi NCR: राजधानी दिल्ली के पास आये भूकंप से NCR क्षेत्र में लोगों ने कंपन महसूस किये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़, हरियाणा के फरीदाबाद वाले इलाके में भूकंप के झटके महसू
आज बुधवार सुबह महसूस हुए झटकों की पहुँच Delhi NCR क्षेत्र तक रही. चूंकि झटके तेज नहीं थे इसलिए इन को ‘साइलेंट झटके’ बताया जा रहा है. फिलहाल इन झटकों से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
06 नवंबर की सुबह भी दिल्ली के पास फरीदाबाद में लगभग साढ़े नौ बजे भूकंप के हल्के झटके देखे गए. वैसे तो ये झटके लगभग सम्पूर्ण दिल्ली एनसीआर इलाके में महसूस किए गए थे. पर चूंकि इन झटके शक्तिशाली नहीं थे इसलिए किसी तरह का नुकसान करने में नाकाम रहे.
बाद में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से आये अपडेट में बताया गया कि फरीदाबाद में लगभग 9:25 पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये थे. इन झटकोहन की तीव्रता को स्केल पर करीब 2.5 मापा गया जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से दस किलोमीटर नीचे था.
दिल्ली के अतिरिक्त भारत के पड़ौसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को नेपाल की धरती पर भी झटके महसूस किये गए थे. काठमांडू में आये झटके रिक्टर पैमाने पर 4 की तीव्रता के मापे गए. एनसीएस के अनुसार ये भूकंप शाम पौने आठ बजे (आईएसटी) के दौरान दस किलोमीटर की गहराई पर आया था जिसका केंद्र देशांतर 86.01 ई और अक्षांश 27.65 एन पर दर्ज किया गया.