बिहार की राजधानी पटना में ‘बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो’ लगाया गया है जिसमें आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे थें. इस किसान मेले में 10 करोड़ का भैंसा जिसका नाम भोलू है, आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है जोकि हरियाणा से लाया गया है। इस भैंसा की कीमत 10 करोड़ रूपये तक की लगाई जा चुकी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मिलने पहुंचे
अन्य लोगों की तरह आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसे देखने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में आयोजित किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बने 10 करोड़ की कीमत तथा 30 हजार से ज्यादा बच्चों के पिता मुर्रा नस्ल के भैंसे से मिलने पहुँचा।
मुर्रा नस्ल पालतू भैंस की एक नस्ल है, जो दूध उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। दूध में वसा उत्पादन के लिए मुर्रा सबसे अच्छी नस्ल है। इस नस्ल की भैंसों को ‘काला सोना’ कहा जाता है। अगर किसानों को दुग्ध उत्पादन में बेहतरीन कमाई करनी है तो वह गाय के साथ अच्छी नस्ल की एक-दो भैंस का पालन जरूर करें, इससे दूध में कभी कमी नहीं आएगी।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु किसानों को पशुपालन, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
प्रति महीने इस भैंसे पर 50 हजार रूपये तक का खर्चा आता है
इस भैंसा का मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वे इस भैंसा को साधारण चारा ही खिलाते हैं। इस पर करीब 50 हजार तक कि खर्च आती है। यह भैंसा देश भर के किसान मेला में जाता है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है।