बिहार लोकसभा चुनाव के 40 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024 ) 7 चरणों में होगा। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का ऐलान करते ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गया। चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ ही ओडिशा, सिक्किम, आंध्रप्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तारीखों का भी ऐलान किया है। इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी। लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा।
https://twitter.com/ECISVEEP/status/1768933389242167502
बिहार में कितने चरण में होगा लोकसभा चुनाव ?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान कर दिया है। बिहार में सात चरणों में होगा लोकसभा का चुनाव।
बिहार में पहले चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। बिहार से पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 2 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 19 अप्रैल को डाले जाएंगे।
बिहार में दूसरे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 08 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 26 अप्रैल को डाले जाएंगे।
बिहार में तीसरे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 07 मई को डाले जाएंगे।
बिहार में चौथे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 29 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 13 मई को डाले जाएंगे।
बिहार में पांचवें चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 03 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 06 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 20 मई को डाले जाएंगे।
बिहार में छठे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से छठे चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 08 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 06 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 09 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 25 मई को डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का किया ऐलान, 7 चरणों में होगा चुनाव, 4 जून को नतीजा
बिहार में सातवें चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
बिहार से सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 08 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 07 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 17 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 01 जून को डाले जाएंगे।