सामजिक स्तर भी कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों का बुरा नहीं है. जीवन में अपनी किसी भी नौकरी को अपनी प्रतिष्ठा का पैरमाना मत बनाइये. अगर कृषि क्षेत्र में भी अच्छी नौकरियां मिलने लगी हैं तो इन पर भी हाथ आजमाइए, विशवास कीजिये किसी तरह की निराशा नहीं होगी आपको..क्योंकि कृषि है जमीन से जुड़ा हुआ व्यवसाय.
कृषि क्षेत्र में करियर के कई मौके आपको मिलते हैं. न केवल सरकारी नौकरियां कर सकते हैं आप अपितु प्राइवेट नौकरियों में भी कृषि के क्षेत्र में आपकी लिए कई तरह के विकल्प हैं. अच्छी सैलरी तो मिलती है और अच्छी से बेहतर सैलरी आपको यहां लाखों में भी मिलती है.
आइये ज़रा देखते हैं कि कृषि के क्षेत्र में आप क्या-क्या बन सकते हैं:
आज के समय में छात्रों के बीच बीएससी एग्रीकल्चर भी एक मनपसंद विषय बन कर उभरा है. इस कोर्स को करने वालों को अच्छी सैलरी मिलती है..
कोई संदेह नहीं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, देश की सत्तर प्रतिशत जनसंख्या तो रोजगार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एग्रीकल्चर के क्षेत्र से जुड़ी हुई है. समय के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिकता पूर्ण विकास कृषि में भी बदलाव लाया है. फिर भी दुर्भाग्य से इस क्षेत्र को युवाओं की भीड़ कम से कम छूना चाहती है. आखिर ऐसा क्यों?
इसका कारण ये है कि आमतौर पर युवाओं को पता ही नहीं है कि उनके लिए कृषि के क्षेत्र में करियर की ढेरों संभावनाएं मौजूद हैं.
कृषि क्षेत्र में गौर करें तो अध्ययन और स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष संभावना दिखाई देती है. यदि आप भी कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो ये लेख आपको पढ़ना ही चाहिए.
वैसे एग्रीकल्चर की फील्ड में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं. इसमें बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम की बात करें तो इसको करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अच्छे पदों पर नौकरी मिल सकती है.
ये है बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स. आपको साइंस की डिग्री मिलती है ये कोर्स करके. इस बात से ही जाहिर है कि इसका महत्व अन्य आर्ट्स फैकल्टी के कोर्स से अधिक ही है. इससे ये भी स्पष्ट होता है कि आपको वेतन भी अधिक ही मिलेगा अन्य विषयों और उनके कोर्स की तुलना में.
कक्षा बारहवीं की पढ़ाई के बाद आप कृषि में स्नातक का कोर्स कर सकते हैं. ये एक चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसको बीएससी-एग्रीकल्चर/ बीएससी–एग्रीकल्चर (ऑनर्स) कोर्स भी कहा जाता है. इसके लिए योग्यता बस इतनी है कि आपको 12 वीं एग्रीकल्चर या बायोलॉजी से पास करनी है.
इसी तरह बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में आपको एग्रीकल्चर के अलग-अलग विषयों का अध्ययन वैज्ञानिक पद्धति से करने का अवसर प्राप्त होता है. इसमें सेमेस्टर प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस दौरान समस्त एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी के विषयों पर गहन अध्ययन, प्रायोगिक और सैद्धांतिक रूप से आप कर सकते हैं.
इन विषयों के आधार पर आपको अलग अलग नौकरियां भी मिल सकती हैं और सभी में आपको अच्छी सैलरी मिलेगी क्योंकि सरकार इन नौकरियों को और कृषि के क्षेत्र में अध्ययन को बढ़ावा दे रही है.