Shama Mohamed on Rohit Sharma: दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले चल रहे हैं। रविवार 2 मार्च को दुबई में आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिखस्त दी।
मैच के बाद जहां एक ओर देश में खुशियों का माहौल था वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट वॉर छिड़ गया। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर ऐसा कमेंट किया जिससे बवाल मच गया। शमा मोहम्मद ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रोहित शर्मा का वजन एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत ज्यादा है। उन्हें वजन घटाने की जरूरत है। और हां, वे भारत के अब तक के सबसे असरहीन कप्तान रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- IND vs NZ LIVE Score: भारत 44 रनों से जीता, चक्रवर्ती के चक्र में फंसे कीवी
शमा मोहम्मद के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर जैसे आग लग गई। लोगों ने शमा को आड़े हाथों लेते हुए कई रिएक्शन दिए। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस नेता के बयान का विरोध करते हुए करारा जवाब दिया।
शमा मोहम्मद को जवाब देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी लिखा, ‘कांग्रेस भारत, भारतीय संस्थाओं, भारतीय सेना का विरोध करते-करते अब क्रिकेट टीम का विरोध भी करने लगी है। कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार रोहित शर्मा की बॉडी को लेकर टिप्पणी की है, वह बॉडी शेमिंग है। रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाने से पहले अपने कैप्टन राहुल गांधी को देखो। जिनकी कैप्टेंसी में 90 चुनाव हार गए हो और दिल्ली में छह बार डक मिला है। पहले अपने कैप्टन को संभालो’ मामले ने अब तूल पकड़ ली है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।