दिल्ली शराब घोटाले मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले और धन शोधन मामले पर जमानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि वो आज शाम तक घर आ जाएंगे। मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी दोनों केस में राहत मिली है।
वहीं, आम आदमी पार्टी इसे अपनी बड़ी जीत बता रही है। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया दिल्ली के आप कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ता मिठाईयां बांटने लगे।
सुप्रीम कोर्ट ने केस पर फैसला सुनाते हुए कहा, मामले पर अब तक 400 से ज्यादा गवाह और कई दस्तावेज सामने आ गए हैं लेकिन केस अभी लंबा चलेगा।
ऐसे में मनीष सिसोदिया को हिरासत में रखना उनके स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा। सुप्रीम कोर्ट की ऑर्डर कॉपी राउज रेवेन्यू कोर्ट भेजी जाएगी। वहां मनीष सिसोदिया को 10-10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा। फिर रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। इसके बाद सिसोदिया बाहर आएंगे। इस प्रक्रिया में लगभग शाम तक का समय लग जाएगा।
आम आदमी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जब से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल गए हैं तब से पार्टी की शक्ति खत्म हो गई है। अब मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा।
वहीं, सिसोदिया के बाहर आने से आगामी दिल्ली-हरियाणा चुनाव में भी पार्टी को सपोर्ट मिलेगा।
इन शर्तों पर मिली जमानत
- सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी है।
- साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।
- इसके अलावा उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी।