पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. इसी के साथ अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं. भारत के खाते में अबतक कुल 6 पदक आए हैं।
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। वह पाकिस्तान के अरशद से पीछे रह गए जिन्होंने गोल्ड जीता। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 गोल्ड मेडल जीता था।
नीरज चोपड़ा
भारत के लिए 8 अगस्त का दिन खुशियों भरा रहा। हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज पदक भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर जीता। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में अपना 13वां मेडल जीता है. भारत अब तक रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुका है।
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं. जिसमें से एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल है। 3 ब्रॉन्ज केवल शूटिंग में आए। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री। चौथा मेडल हॉकी टीम ने दियाला। पांचवीं सिल्वर नीरज चोपड़ा ने दिलाया। वहीं छठी मेडल पहलवान अमन ने दिलाई है।