लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। साथ ही साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं।
अब खबर आई है कि जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसकी जानकारी राम गोपाल वर्मा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है। राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट से हर कोई हैरान है। राम गोपाल ने ट्वीट में लिखा- अचानक निर्णय..मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीठापुरम से चुनाव लड़ रहा हूं।
यह भी पढ़ें- Vishal Mega Mart: करोड़ रुपये के IPO लाने की तैयारी कर रहा विशाल मेगा मार्ट, जानिए क्या है और कैसे होगा फायदा?
जाने-माने स्टार पवन कल्याण से होगा मुकाबला
बता दें कि पीथापुरम आंध्र प्रदेश की एक विधानसभा सीट है और राम गोपाल वर्मा साउथ के जाने-माने स्टार पवन कल्याण के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, कौन सी पार्टी सर? क्या आप जमा राशि के साथ तैयार हैं? एक दूसरे यूजर ने लिखा- जमानत जब्त हो जाएगी।
SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM 💪💐
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 14, 2024
बीजेपी ने जारी की सूची
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 72 लोकसभा उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इस सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, नितिन गडकरी, पियूष गोयल और अनिल बलूनी का नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
बीजेपी इस सूची में सबसे अधिक महाराष्ट्र और कर्नाटक के 20, गुजरात की 7, हरियाणा और तेलंगाना की 06, मध्यप्रदेश की 5, दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड की 02 और त्रिपुरा की 01 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
नागपुर से नितिन गडकरी लड़ेंगे चुनाव महाराष्ट्र के नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पियूष गोयल मुंबई उत्तर से और पंकजा मुंडे बीड से लड़ेंगी चुनाव। सबसे अधिक नजर नितिन गडकरी पर थी क्योंकि पिछले दिनों शिवसेना उद्धव गुट ने गडकरी को अपने पार्टी में आने का निमंत्रण दिया था। पंकजा मुंडे को लेकर भी नाराजगी की खबरें बीच में आती रहती थी।