उत्तर प्रदेश को चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। जिसका शिलान्यास 10 मार्च यानी रविवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा किया जाएगा। ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गाजियाबाद में बनने जा रहा है। इस क्रिकेट स्टेडियम बनने से प्रदेश और शहर की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अभी कानपुर का ग्रीन पार्क, लखनऊ का इकाना स्टेडियम और वाराणसी का गंजारी स्टेडियम हैं।
इसलिए खास है ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
बता दें कि कानपुर का ग्रीन पार्क प्रदेश सरकार, इकाना स्टेडियम पीपीपी मॉडल और वाराणसी के गंजारी स्टेडियम के लिए जमीन राज्य सरकार ने दी है। लेकिन गाजियाबाद के राजनगर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जमीन भी यूपीसीए (Uttar Pradesh Cricket Association) की है और इसका निर्माण भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ही कर रहा है।
कितनी है लागत और क्षमता
10 मार्च को शिलान्यास के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह मौजूद रहेंगे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि स्टेडियम का काम दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। यानी कि 2026 तक प्रदेश को चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी।
55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले गाजियाबाद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में करीब 450 करोड़ रूपए की लागत लगेगी।
स्टेडियम की खास बातें
- यूपी का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम।
- गाजियाबाद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में करीब 450 करोड़ रूपए का खर्च।
- 50 करोड़ रुपये में 32.5 एकड़ जमीन खरीदी गई
- 20 एकड़ में बनेगा स्टेडियम
- बाकी जमीन पर फाइव स्टार होटल समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।