अगर आप भी UPI ट्रांजेक्शन करते हैं तो यो खबर आपके लिए है। UPI यूज करने वालों में से कई लोग हैं जो Google Pay का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए करते होंगे। लेकिन रिजार्च करते समय आपको एक बात सबसे ज्यादा खलती होगी जब आपको रिचार्ज के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते होंगे।
वहीं, कई लोग गूगल पे से ही इलेक्ट्रिसिटी, पानी, गैस इत्यादि का बिल भी भरते हैं। ये सोच कर कि इसमें कौन सा कोई चार्ज लगेंगे? लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो आपको परेशान कर सकती है।
दरअसल, Google App अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर चार्ज लेने जा रहा है। यानी कि पहले ये चार्ज सिर्फ क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगता था लेकिन अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से एप के माध्यम से बिल पे करने पर भी चार्ज लगेगा।
यह भी पढ़ें- ‘कोहली एड़ी-चोटी का जोर लगा लें..भारत नहीं जीतेगा’, बेतुका बयान देने वाले IITian बाबा का हुआ ये हाल
अब सबसे बड़ी बात ये कि, जब पेमेंट सर्विस पर चार्ज लगेगा तो दो पैसे कैसे बचाए जाएं। तो हम आपको एक तरीका बताते हैं…तरीका थोड़ा पेचिदा और बोरिंग हो सकता है लेकिन पैसे बचाने के लिए इतना तो करना पड़ेगा।
मोबाइल रिचार्ज के लिए कई लोगों ने सर्विस ऐप का रुख किया है। मतलब कि, एयरटेल या Jio ऐप से अगर आप रिचार्ज करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता। वैसे ही अगर आपको बिजली का बिल भरना है तो BSES राजधानी के ऐप या वेबसाइट पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे ही आप पानी और गैस का बिल भी भर सकते हैं। वो भी बिना अतिरिक्त शुल्क के। हालांकि ये प्रोसेस आपके लिए थोड़ा लंबा और उबाऊ जरूर हो सकता है क्योंकि UPI प्लेटफॉर्म पर आपको सारे ऑप्शन एक साथ दिख जाते हैं।