भारत सरकार देश भर में जल्द ही ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी (Direct-to-Mobile Technology) D2M Technology लॉन्च करने जा रही है। केंद्र सरकार की तैयारियां इसको लेकर जोरो-शोर से चल रही है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से मोबाइल चलाने वाले लोग बिना सिम कार्ड (SIM Card) या इंटरनेट कनेक्शन (Internet) के वीडियो देख सकते हैं। लोग अब अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का नाम डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी (D2M Technology) दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल भी देश के कई शहरों में शुरू किया जा चुका है।
D2M टेक्नोलॉजी है क्या?
इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोग बिना किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी स्मार्टफ़ोन पर वीडियो कॉन्टेंट देखने में सक्षम होंगे। D2M टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नेटवर्क बैंडविड्थ पर दबाव डाले बिना सीधे उपयोगकर्ता के मोबाइल फोन पर जानकारी पहुंचाई जा सकती है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग एमरजेंसी के समय अलर्ट जारी करने और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए मदद करने के लिए किया गया है।
Participated in Direct to Mobile (D2M) for Bharat Summit.
D2M technology is pathbreaking, game changing and enables tech leapfrogging. D2M removes the necessity of internet and delivers TV and audio broadcasts directly to Mobile. It enables viewing or listening with the help… pic.twitter.com/fuhRLFPu3y— Amitabh Kant (@amitabhk87) January 16, 2024