इजरायल और हमास युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन का खात्म कर दिया है।
इजरायल ने याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि सिनवार वही शख्स है जिसने एक साल पहले तेल अवीव पर हमला करके हजारों नागरिकों को मार दिया था।
इस हमले के बाद से सिनवार इजरायली आर्मी के मोस्ट वॉन्टेड में शामिल हो गया था। दावा किया जा रहा है कि याह्या सिनवार अंतिम सांसों तक इजरायल की सेना से लड़ता रहा। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सिनवार गाजा में इजरायली सैनिकों से लड़ता है और फिर टूटी-फूटी इमारतों में छिप जाता है।
इमारत में सिनवार है या नहीं, इसकी पुष्टी के लिए इजरायली आर्मी अंदर एक ड्रोन भेजती है जिसे देखकर सिनवार एक डंडा ड्रोन की तरफ फेंकता है। फिर थोड़ी देर बाद इजरायली आर्मी गोले दाग देती है जिसमें सिनवार के मरने की पुष्टि होती है।