आजकल हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। खासकर आज का युवा इस क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है और बेहतर काम कर रहा है। इंटीरियर डिजाइनिंग या होम फर्निशिंग इंडस्ट्री में भी कई युवा अच्छा काम कर रहे हैं और दिन-प्रतिदिन अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ कुछ समय में 150 करोड़ का मालिक बना बल्कि फेमस फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर भी बनाया।
करोड़ों के मालिक हैं प्रांजल अग्रवाल
जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई के युवा बिजनेसमैन और हेरमोसा डिजायन स्टूडियो (Hermosa Design Studio) के मालिक 25 साल के प्रांजल अग्रवाल (Pranjal Aggrawal) की। साल था 2018 का और मुंबई के 25 साल के प्रांजल अग्रवाल ने अपना फर्नीचर और होम डिजाइनिंग का ब्रांड शुरू करने का सोचा। प्रांजल की इच्छा थी कि वो एक ऐसा होम डिजाइनिंग का ब्रांड शुरू करे जिससे सही कीमत में लोगों को इंटीरियर और फर्नीचर डिज़ाइन की सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें- Delhi News: भगवान राम की फोटो वाली प्लेट में बेच रहा था बिरयानी, पुलिस ने धर दबोचा
150 करोड़ की है ब्रांड वैल्यू
बता दें कि हेरमोसा डिजायन स्टूडियो को हेरमोसा फर्नीचर के नाम से भी जाना जाता है। जो ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रोटक्ट की गुणवत्ता से जाना जाता है। सूत्रों की मानें तो हेरमोसा फर्नीचर इस समय हर साल करीब 13 करोड़ का रेवेन्यू कमा रहा है। जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यू मात्र पांच सालों में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है। गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भी इस बात की जानकारी दी थी।
गौरी खान ने बनाया बिजनेस पार्टनर
हेरमोसा फर्नीचर की प्रसिद्दी के कारण फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 2020 में ब्रांड के फाउंडर प्रांजल अग्रवाल (Pranjal Aggrawal) को अपना बिजनेस पार्टनर बनाया था। बता दें कि गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री में फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी खान के साथ एग्रीमेंट साइन करने के बाद से हेरमोसा फर्नीचर की वैल्यू और बढ़ गई। यहां तक की विदेशों में भी अब हेरमोसा फर्नीचर की मांग बढ़ गई है।