गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भीलवाड़ा और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला की सीट कोटा में जनसभा करेंगे। कांग्रेस ने बीजेपी से आये प्रहलाद गुंजल को कोटा से अपना प्रत्याशी बनाया है। भीलवाड़ा से कांग्रेस ने सीपी जोशी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट कर दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा है।
यूपी सीएम योगी करेंगे रोड शो
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के दौरे पर आज रहेंगे। वे सबसे पहले चित्तौड़गढ़ से भाजपा उम्मीदवार सीपी जोशी के लिए दोपहर 12.45 बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद वे राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोधपुर पहुंचेंगे जहां वे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में गांधी मैदान से प्रारम्भ होकर बिजलीघर के सामने से निकलते हुए गोल बिल्डिंग से होते हुए जालोरी गेट तक रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: राजस्थान में किस सीट पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ ?
राजस्थान में शेष बचे 13 लोकसभा की सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान
राजस्थान में कुल 25 लोकसभा की सीटें हैं। जिसमें से 12 लोकसभा की सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। शेष बचे 13 लोकसभा की सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। 2019 की लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खातें में 25 सीट गई थी। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में राजस्थान के 12 सीटों पर 51.16% मतदान हुआ।