ICC Rankings Update बताती है कि आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अव्वल नंबर पर हैं याने कि नंबर -1 पायदान पर मौजूद हैं. 908 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करके बुमराह दुनिया के हर गेंदबाज को पीछे छोड़ चुके हैं.
इस तरह बुमराह ने एक बड़े कीर्तिमान का निर्माण भी किया है और वो आईसीसी रैंकिंग में 908 रेटिंग प्वाइंट्स उपलब्ध करने वाले प्रथम भारतीय बॉलर बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस बार कुल 32 विकेट झटके. उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी खूब तारीफ़ हो रही है.
ICC Rankings Update के अनुसार टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हालिया ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बोलिंग का प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी. यद्यपि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त पाकर 1-3 की हार लेकर घर वापस आई है परन्तु बुमराह ने गेंदबाजी में अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया. बदले में बुमराह को उनकी मेहनत का पुरस्कार आईसीसी के हाथों मिल गया है.
बुमराह हैं नंबर-1
मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में सबसे ऊपर के पायदान पर नंबर-1 बन कर विराजमान हैं. BGT 2024-25 में कुल बत्तीस विकेट झटकने के बाद बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में एक नया कीर्तिमान बना दिया है. वो आईसीसी रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग प्वाइंट (908) पर पहुंचने वाले भारत के प्रथम बॉलर बन गए हैं.
बुमराह के स्थान के अलावा आईसीसी रैंकिंग में और भी कई फेरबदल देखने को मिले हैं.
इसे भी पढ़ें: Aus vs Ind: सीनियर खिलाड़ी बोझ न बनें राष्ट्रीय टीम में – पठान ने कही विराट को लेकर कड़ी बात