India Pakistan war breaking news: तेजी से बढ़ती दुश्मनी के बीच, भारत ने गुरुवार तड़के और रात को सीमा पार से भारतीय सैन्य ठिकानों और सिविल एरिया पर दागे गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम करने के बाद पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह से जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को अब कोई ‘फेस-सेविंग’ मौका नहीं दिया जाएगा। भारत के जवाबी हमले रात से जारी हैं। जिनमें उत्तरी अरब सागर में युद्धपोतों की तैनाती है।
यह भी पढ़ें-
अब तक की बड़ी घटनाएं
युद्ध के कोहरे (fog of war) के बीच खबरें आईं कि भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए हैं और इस्लामाबाद पर भी हमले किए गए हैं।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्तान के हमले के तुरंत बाद इजरायल-निर्मित हारोप और हार्पी कामिकाजे ड्रोन तैनात किए, जो क्रूज़ मिसाइल की तरह दुश्मन के रडार और ठिकानों में टकराकर विस्फोट करते हैं।
पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले
पाकिस्तान ने रात करीब 1 बजे भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल और आत्मघाती ड्रोन दागे। अंधेरा होते ही हमले फिर से शुरू हो गए। जिन इलाकों को निशाना बनाया गया उनमें शामिल हैं:
- जैसलमेर एयरबेस
- अमृतसर, जम्मू, पठानकोट, उधमपुर के सैन्य स्टेशन
- सांबा और अर्निया जैसे अन्य संवेदनशील इलाके
- जम्मू शहर में दहशत फैल गई जब कड़ी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ।
भारतीय कार्रवाई
एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारी सशस्त्र सेनाओं ने इन खतरों को ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइनेटिक’ (जैसे जैमिंग) तरीकों से निष्क्रिय किया। किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।’