इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का लीग चरण अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है और आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर नहीं, बल्कि प्लेऑफ के समीकरणों को पूरी तरह बदल देने वाला हो सकता है।
जहां RCB पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं LSG की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसके बावजूद आज का मुकाबला पॉइंट्स टेबल की शीर्ष पंक्तियों और प्लेऑफ शेड्यूल को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगा।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति
- पंजाब किंग्स – 19 अंक (पहला स्थान, सभी 14 मैच पूरे)
- गुजरात टाइटंस – 18 अंक (दूसरा स्थान, सभी मैच पूरे)
- RCB – 17 अंक (13 मैच, एक बाकी)
- मुंबई इंडियंस (MI) – 16 अंक (चौथा स्थान, सभी मैच पूरे)
RCB की जीत से बदलेगा समीकरण
अगर RCB आज LSG को बड़े अंतर से हरा देती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है। इस स्थिति में RCB और पंजाब किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा।
- इससे गुजरात टाइटंस को टेबल टॉपर के स्थान से हाथ धोना पड़ेगा।
- मुंबई इंडियंस, जो पहले ही चौथे स्थान पर है, को एलिमिनेटर में उतरना ही होगा।
- अगर RCB क्वालीफायर-1 में पहुंचती है, तो गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिससे केवल एक ही टीम आगे बढ़ सकेगी।
गुजरात-मुंबई के लिए बढ़ेगी चुनौती
RCB की जीत की स्थिति में:
- गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, दोनों में से सिर्फ एक टीम ही क्वालीफायर-2 तक पहुंच पाएगी।
- एलिमिनेटर जीतने के बाद उस टीम को क्वालीफायर-1 में हारी टीम (पंजाब या RCB) से भिड़ना होगा।
- यानी गुजरात या मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार दो मुश्किल मुकाबले जीतने होंगे।
गुजरात की उम्मीदें LSG से
गुजरात टाइटंस के लिए एक ही रास्ता बचा है — लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत। अगर LSG आज RCB को हरा देती है, तो गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी रहेगी और पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
प्लेऑफ शेड्यूल पर अभी भी सस्पेंस
IPL 2025 के लीग चरण का अंतिम मैच आज खेला जाएगा, लेकिन अब तक प्लेऑफ का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है। इसका कारण यही अनिश्चितता है कि RCB की जीत या हार से शीर्ष चार टीमों की पोजीशन बदल सकती है।
यह भी पढ़ें: SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के IRG विजेता को मेयर ने किया सम्मानित
आज का मुकाबला सिर्फ अंक बढ़ाने का नहीं, बल्कि IPL 2025 के प्लेऑफ की दिशा तय करने का है। एक ओर RCB टॉप पर पहुंचकर पहली बार क्वालीफायर-1 में उतरने की ओर देख रही है, वहीं गुजरात और मुंबई की नजरें लखनऊ की जीत पर टिकी हैं। अब देखना होगा कि अंतिम लीग मैच में कौन किसका रास्ता तय करता है — फाइनल की ओर या बाहर की ओर।