KKR vs MI Dream11 Team : आईपीएल का 60वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शनिवार को खेला जाएगा। केकेआर 11 मुकाबलों में से 8 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस 12 मुकाबलों में से 4 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 60वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 11 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
आईपीएल मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का KKR vs MI मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
KKR vs MI ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट
कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स का पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी क्यूंकि गौतम गंभीर अपने कप्तानी के दौरान स्पिन को मदद करने वाली पिच बनवाते थें। इसके साथ ही आउट फील्ड तेज होती है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर 200 रनों का स्कोर औसतन बनता है।
KKR और MI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर (इम्पैक्ट प्लयेर), फील साल्ट, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रबोर्ती।
Aapni amader hriday e thaaken! 💜 pic.twitter.com/v8u801GOwN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 11, 2024
MI Playing 11
मुंबई इंडियंस (MI) संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पांडेय (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, टीम डेविड, शम्स मुलानी, पियूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड (इम्पैक्ट प्लयेर-डेवाल्ड ब्रेविस).
Final prep to take on the #KKRvMI challenge with the Paltan in tow 💙👉 https://t.co/P4Ye6OG2VP
Catch it all on #MIDaily now, available on our website and the MI app! 📹#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/2A1FpSP9Bh
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 11, 2024
KKR vs MI Dream11 Team
बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांडेय
विकेटकीपर – फील साल्ट
गेंदबाज – वरुण चक्रबोर्ती, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के जीरो पर आउट होने पर प्रीति जिंटा क्या बोलीं?
Dream11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।