अपने कारनामों के लिये Lawrence Bishnoi का नाम जितनी तेजी से मीडिया में आ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके दुश्मन उसके खात्मे का Plan तैयार करने में जुट गये हैं. जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जांच एजेन्सियों ने किया है इस साजिश का खुलासा.
इस खुलासे के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन अब घात लगा कर उसके शिकार की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिय उन्होंने बाकायदा एक प्लान बी तैयार कर लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को खत्म किया जायेगा उसके बाद लॉरेन्स का नंबर लगाया जायेगा.
बी कंपनी पहले निशाने पर
पहले लॉरेन्स गैंग की B कंपनी को खत्म करने का प्लान तैयार हुआ है और ये प्लान दिल्ली के पास की एक जेल में बंद एक नामी गैंगस्टर ने बनाया है.
लॉरेन्स गैंग के हर शूटर पर हमले की आशंका
ऐसा नहीं है कि लॉरेंस को इसकी जानकारी नहीं है. इस छुपी जानकारी के मिलते ही लॉरेन्स बिश्नोई की गैंग भी इस साजिश की भनक पा कर चौंकन्नी हो गई है. बिश्नोई गैंग पर अब बड़े-बड़े दुश्मन नजर जमा कर बैठे हैं और लॉरेन्स से लेकर उसकी गैंग के हर शूटर पर हमले का साया मंडराने लगा है.
सबसे बड़ा दुश्मन है गैंगस्टर कौशल चौधरी
दुश्मन गैंग लॉरेंस के पूरे सिंडिकेट को खत्म कर देने की योजना बना चुके हैं पर इस हमले के प्लान की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिल गई है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से मीडिया तक इस साजिशाना प्लान की जानकारी पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग की जान का दुश्मन बना है उसका सबसे बड़ा दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी.
दिल्ली में फायरिंग कराई अमेरिकी शूटर ने
हुआ ये कि हाल ही में पिछले हफ्ते 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानीबाग इलाके में एक ताबड़तो़ड़ फायरिंग की गई. इस हमले का निशाना रानी बाग स्थित एक बिजनेसमैन का घर था. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शूटर्स दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गये हैं.
मांगी थी 15 करोड़ की रंगदारी
सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि दिल्ली की ये फायरिंग अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर पवन शौकीन का कारनामा था. इसकी वजह ये थी कि पवन शौकीन ने रानी बाग के इस बिजनेसमैन से मांगी थी 15 करोड़ की रंगदारी.
जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आननफानन में कार्रवाई कर दोनो शूटरों को धर दबोचा तो पूछताछ के दौरान उनसे लॉरेन्स बिश्नोई और उसकी गैंग के खात्मे की योजना का खुलासा सामने आया.