देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व की शुरूआत 19 अप्रैल से हो गई है। जिसमें आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।
उसके बाद 7 मई फिर 13 मई, 20 मई, 25 और आखिरी चरण 1 जून को होगा। चार जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे और तय होगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनती है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में लोग बढ़ चढ़कर वोट डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Rally: विजय संकल्प शंखनाद महारैली में गरजे पीएम, तंज करते हुए बताया कांग्रेस का मूल मंत्र
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मायावती की अपील। कहा- अच्छी सरकार के लिए करें मतदान। वहीं क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी बेंगलुरु में मतदान किया।
मणिपुर से आई खास तस्वीर
मणिपुर के उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया। बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
#WATCH मणिपुर: उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया।
बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/WpXZ6S9WVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
#LokSabhaElections2024 के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा-
असम 27.43%
बिहार 21.68%
छत्तीसगढ़ 35.47%
जम्मू और कश्मीर 26.61%
कर्नाटक 22.34%
केरल 25.61%
मध्य प्रदेश 28.15%
महाराष्ट्र 18.83%
मणिपुर 33.22%
राजस्थान 26.84%
त्रिपुरा 36.42%
उत्तर प्रदेश 24.31%
पश्चिम बंगाल 31.25%
तिरुवनंतपुरम, केरल में ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, “मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें…”
#WATCH तिरुवनंतपुरम, केरल: ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें…"#LokSabhaElections2024 https://t.co/rNR8Rl4P32 pic.twitter.com/aehtLYRslU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
त्रिशूर, केरल में फिल्म अभिनेता टोविनो थॉमस ने इरिंगलाकुडा गर्ल्स स्कूल में मतदान किया।
#WATCH त्रिशूर, केरल: फिल्म अभिनेता टोविनो थॉमस ने इरिंगलाकुडा गर्ल्स स्कूल में मतदान किया। pic.twitter.com/QTuh83Tja0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
नोएडा, उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने नोएडा के मतदान केंद्र में मतदान किया।
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने नोएडा के मतदान केंद्र में मतदान किया। pic.twitter.com/M4ldmDJy8f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…आज देश की जनता के सामने दो स्पष्ट विकल्प है। एक मिशन और विजन वाला विकल्प है… दूसरी तरफ कोई मिशन या विजन नहीं है केवल और केवल भ्रष्टाचार, कमीशन, परिवार की महत्वाकांक्षा और विभाजनकारी राजनीति है… देश की जनता बहुत समझदारी से मिशन और विजन की तरफ बढ़ रही है…”
अमरावती, महाराष्ट्र से एक शानदार तस्वीर सामने आई है। अमरावती के बेलोरा मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने मतदान किया।
#WATCH अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती के बेलोरा मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने मतदान किया। pic.twitter.com/2NCzVnuibm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया।
#WATCH केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया। https://t.co/tQgmSs71E4 pic.twitter.com/mLTTFysujv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा… हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें…”
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा… हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें…" #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5JXS6GUfSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
भागलपुर, बिहार में अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने कहा, “मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें… यहां भागलपुर की जनता जीतेगी…”
#WATCH भागलपुर, बिहार: अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें… यहां भागलपुर की जनता जीतेगी…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/D4kJZ3LexQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, “हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।”