प्रयागराज महाकुंभ में जहां एक ओर देश-विदेश से श्रद्धालुगण पवित्र स्नान के लिए आए। वहीं एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ। खबर है कि महाकुंभ स्नान के दौरान महिलाओं और लड़कियों की नहाती हुई और कपड़े बदलती हुई तस्वीरें ऑनलाइन बिक रहे थे।
महाकुंभ में ऐसा घिनौना काम करने वाले यूट्यूबर अमित कुमार झा को पुलिस में पकड़ लिया है। पुलिस को शख्स के पास से एक मोबाइल मिला जिसमें 150 से भी ज्यादा वीडियोज और फोटोज मिले हैं। अमित कुमार झा बंगाल के हुगली का रहने वाला है अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए उसने ऐसी शर्मनाक हरकत की थी। मामले में तीन युवक पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि अमित कुमार झा, घरों में जाकर पूजा-पाछ करने का काम करता था उसने अपने नाम से यूट्यूब चैनल भी बनाया था। जिसे मोनेटाइज करने के लिए उसने ऐसी घिनौनी हरकत की।
यह भी पढ़ें- बड़ा स्कैम! महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की फोटोज हो रही सेल, 1999-3000 रुपये वसूले जा रहे!
महिलाओं की तस्वीरें और क्लिप टेलीग्राम और फेसबुक पर धड़ल्ले से बिक रहे थे। जिसकी कीमत भी तय कर दी गई है और कई चैनल भी बनाए गए थे। टेलीग्राम पर इस तरह के क्लिप और फोटोज शेयर किए जा रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए चैनल एक्सेस के तौर पर 1999 से लेकर 3000 रुपये वसूले जा रहे हैं।
एक बड़े मीडिया चैनल ने भी इस खबर की पुष्टि की। साथ ही ये भी बताया है कि इनमें से कुछ क्लिप महाकुंभ की नहीं थीं लेकिन उन्हें Mahakumbh Ganga Snan Prayagraj, #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh टैग लगाकर पोस्ट किया जा रहा था।