देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ तीसरी बार ली। उनके साथ शिवसेना से एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अजित पवार ने भी शपथ ली। इसी के साथ अजित पवार छठी बार उपमुख्यमंत्री बनेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, एनडीए के सीएम, नेता, केंद्रीय मंत्री, खेल एवं फ़िल्मी हस्ती से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुंबा देवी मंदिर और सिद्धिविनायक मदिर पहुंच कर दर्शन एवं पूजा की।
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी समेत एनडीए के ये दिग्गज शामिल हुए।
पीएम मोदी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री अमित शाह
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
विदेश मंत्री एस जयशंकर
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, संयुक्त सचिव शिव प्रकाश
बॉलीवुड के दिग्गज भी हुए शामिल
आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड दिग्गज शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर मौजूद रहें। साथ ही सचिन तेंदुलकर भी पहुंचें।
मुकेश अम्बानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहें।
देवेंद्र फडणवीस ने अपने नाम में जोड़ा मां का नाम
देवेंद्र फडणवीस ने अपने नाम में मां का नाम जोड़ा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, उस कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम ‘देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस’ लिखा हुआ है। उनकी मां का नाम सरिता और पिता का नाम गंगाधर फडणवीस है। आपको बताते चलें कि चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में फडणवीस ने अपना नाम ‘देवेंद्र गंगाधर फडणवीस’ लिखा था। 2014 और 2019 में जब फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह के इन्विटेशन कार्ड में उनकी मां का नाम नहीं लिखा था।
यह भी पढ़ें: तीसरी बार CM पद की शपथ लेने जा रहें देवेंद्र फडणवीस का कैसा रहा है राजनीतिक सफर?
मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 40 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहें।