मलेशिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। मलेशिया के नेवल बेस के पास एक बड़ा हादसा हो गया। रॉयल मलेशिया नेवी के दो हेलिकॉप्टर रिहर्सल के दौरान हवा में आपस में टकरा गए जिसमें नेवी के 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मई में एक समारोह होना है जिसके लिए रिहर्सल चल रही थी। घटना को वीडियो भी सामने आया है जिसने सबको स्तब्ध कर दिया है।
घटना के बाद से नौसेना का एक बयान जारी हुआ है। जिसमें बताया गया है कि, ‘नौसेना की 90वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारी के लिए ट्रेनिंग चल रही थी।
टेकऑफ के कुछ ही देर बाद दो हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर नीचे गिर गए जिसमें सभी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान के लिए शवों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’