जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। 28 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इस हमले को लेकर न केवल आम जनता और फिल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी है, बल्कि अब भारतीय क्रिकेट जगत भी खुलकर सामने आया है। देश के कई नामचीन क्रिकेटरों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है।
सचिन तेंदुलकर: “इस भयावहता को शब्दों में बयां करना मुश्किल”
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस भयावह हमले से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। जिन पर ये हमला हुआ, उनकी स्थिति का अंदाज़ा लगाना भी कठिन है। भारत और पूरी दुनिया को एकजुट होकर ऐसे अमानवीय कृत्य की निंदा करनी चाहिए। हम न्याय की मांग करते हैं।”
विराट कोहली: “शांति और शक्ति की कामना”
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले को लेकर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “मैं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से बेहद व्यथित हूं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है। उनके लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं।” विराट ने यह भी जोड़ा कि “न्याय जरूर होना चाहिए।”
मोहम्मद सिराज: “धर्म के नाम पर हत्या… यह कैसी लड़ाई?”
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भी आतंकी हमले को अमानवीय और शर्मनाक बताते हुए लिखा, “धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों की हत्या करना घिनौना है। कोई भी विचारधारा या विश्वास इस राक्षसी कृत्य को जायज़ नहीं ठहरा सकता। यह लड़ाई नहीं, बल्कि इंसानियत पर हमला है।”
मोहम्मद शमी: “पर्यटक शांति के लिए आते हैं, आतंक के लिए नहीं”
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पर्यटक खूबसूरती और सुकून की तलाश में आते हैं, आतंक के लिए नहीं। पहलगाम का यह हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है। हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।”
गौतम गंभीर: “भारत चुप नहीं बैठेगा”
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस हमले पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने लिखा, “मैं हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। लेकिन ये समय दुख के साथ साथ कार्रवाई का भी है। जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी – और भारत चुप नहीं बैठेगा।”
देश भर में गुस्सा और सड़कों पर प्रदर्शन
इस हमले के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। आम नागरिक, सामाजिक संगठन और युवा सड़क पर उतरकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक: शाहरुख, प्रियंका समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख
जहां एक ओर कश्मीर की वादियों में मासूमों का खून बहा, वहीं दूसरी ओर देश के हर कोने से आवाज़ उठ रही है — इंसाफ चाहिए। क्रिकेट खिलाड़ी, जो करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, जब इस तरह से सामने आते हैं, तो यह सिर्फ शोक नहीं, राष्ट्र की चेतना की गूंज बन जाता है। अब पूरा देश सरकार और सुरक्षाबलों की तरफ देख रहा है — कब और कैसे होगा आतंक का अंत?