Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पहला और बड़ा एक्शन लिया गया है। भारतीय सेना ने अब आतंकियों का सबक सिखाने की ठान ली है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने 250 से ज़्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW), कश्मीर में करीब 1200 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ मिशन को अंजाम देते हुए अभी तक कुल 1450 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैसा है घाटी का माहौल, तस्वीरों में दर्दनाक मंजर
वहीं, इधर दिल्ली में भी पीएम आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS बैठक चल रही है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोवाल मौजूद हैं। इस मीटिंग में हमले को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
बैसरन में हुआ हमला
बता दें कि, जिस क्षेत्र में यह हमला हुआ वह पहलगाम का बैसरन क्षेत्र है, जिसे अक्सर ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है। मंगलवार को जब पर्यटक अपनी फैमिली के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। 26 लोगों की मौत और कई घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।