Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। 26 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले आतंकियों का स्कैच भी जारी हो गया है। वहीं, अब देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान आ गया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज हमले को लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की। बैठक के बाद रक्षामंत्री वायुसेना के एक कार्यक्रम में बाले, पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने कई निर्दोष लोगों की जान ली, जो कायराना हरकत को दर्शाता है।
इस घटना से हम सभी दुख और शोक में हैं.. इस तरह की नापाक साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले समय में जोरदार तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा।’
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला बड़ा एक्शन, 1450 लोग हिरासत में लिए गए
बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की साथ ही श्रीनगर में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मीटिंग बुलाई। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।