पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन जैसे मुकाबलों के लिए मैदान में उतरेंगे। बुधवार को ही पेरिस ओलंपिक में भारत को पहली पदक दिलाने वाली मनु भाकर, सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में एकबार फिर शूटिंग रेंज में उतरी। दोनों ने भारत को दूसरा पदक दिलाया है। मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिला चुकी है।
🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘀𝗵𝗼𝗼𝘁𝗲𝗿𝘀! A historic achievement for Manu Bhaker and Sarabjot Singh as they win India's first-ever team medal in shooting at the Olympics.
🧐 Here's a look at India's shooting medallists in the Olympics over the years.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄… pic.twitter.com/Vf2yp4r2vH
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर भारत की झोली में दूसरा पदक ब्रॉन्ज मेडल डाला है। दोनों ने यह मुकाबला 16-10 से जीता है। इसी के साथ मनु भाकर ने दो पदक जीतने का इतिहास रच दिया है।
'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दिलाया एक और मेडल#ManuBhaker #SarabjotSingh #ParisOlympics #ParisOlympics2024 #Olympics2024 #India pic.twitter.com/dWi2oNlnXu
— Panchayati Times (@panchayati_pt) July 30, 2024
यह भी पढ़ें: मनु भाकर ने दिलाया पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक, पीएम ने दी बधाई
ओलंपिक में भारत के चौथे दिन का शेड्यूल
दोपहर 12:30 बजे – ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:30 बजे – ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन
दोपहर 1:00 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया
दोपहर 1: 40- बलराज पंवार (रोइंग पुरुष सिंगल्स स्क्लस) क्वार्टर फाइनल
शाम 4:45 बजे – पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड
शाम 5:15 बजे – अंकिता भकत का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे – भजन कौर का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे – पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया).
शाम 6:20 बजे – महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया).
शाम 7:15 बजे – पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया).
रात 9:25 बजे – महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस)
रात 10:45 बजे – पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा
देर रात 1:20 बजे – महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया)