खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर तीसरे पदक से चुकीं। वह 3 अगस्त को निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रही. मनु अगर जीत जाती तो के साथ भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाती, क्योंकि अभी तक कोई भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर 3 मेडल ओलंपिक में नहीं जीत पाया है.
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीती। उसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीती। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. खास बात यह है कि इस ओलंपिक में भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग में ही आए हैं.
𝟑 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐬, 𝟑 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬, 𝐚𝐧𝐝 𝟐 𝐬𝐡𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥𝐬 🥉🥉
Your campaign in Paris is nothing short of phenomenal | We Love you Manu Bhaker ♥️ @realmanubhaker #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/Zdfgrpt17E
— India_AllSports (@India_AllSports) August 3, 2024
भारत का शेड्यूल आज का
निशानेबाजी
पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): अनंतजीत सिंंह नरुका
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (पहला दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30
महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ): मनु भाकर (दोपहर 1.00 बजे )
गोल्फ
पुरुष राउंड 3 (स्ट्रोक प्ले) – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत का एक और मेडल किया पक्का?
तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) दोपहर 1.52 बजे
महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया), दोपहर 2.05 बजे
महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (यदि क्वालिफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 4:30
महिला व्यक्तिगत सेमी-फाइनल (यदि क्वालिफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 5:22
महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (यदि सेमीफाइनल हार गए) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:03
महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (यदि क्वालिफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:16
सेलिंग बोटिंग
पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3. 45 बजे
पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4. 53 बजे
महिला डिंगी (रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5. 55 बजे
महिला डिंगी (रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7. 03 बजे
मुक्केबाजी :
पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) 71 KG : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको ): रात 12. 18 बजे