पेरिस ओलंपिक के छठे दिन लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया। भारत एक और मेडल से कुछ ही दूरी पर है। इससे पहले भारत की झोली में तीन पदक आ चुका है। तीनों ही पदक शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल के रूप में आया है।
लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं. लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे गेम में जोरदार वापसी कर एक-एक से बराबर की. फिर फाइनल गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इसी के साथ भारत का एक और मेडल के नजदीक पहुंच गया।
एक अगस्त की रात को बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु हारकर बाहर हो चुकी हैं.
तीरंदाजी में भारत चूका
तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में भारत अमेरिका के खिलाफ 2-6 से हार गया है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए.
शूटिंग में दो पदक जीत चुकी मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में आज पहुंची हैं.