उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने जो अविश्वास प्रस्ताव लाया है, उसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी से मुलाकात की। संसदीय कार्य मंत्री ने पीएम मोदी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जानकारी दी। 72 साल में यह पहला मौका है जब राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है।
राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष पर सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का आरोप लगाया। जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह का आरोप कांग्रेस पार्टी ने चेयर पर लगाया है, वह भर्त्सना योग्य है। इन्होंने चेयर का कभी सम्मान नहीं किया है। इन्होंने जो किया है, वह निंदनीय है। देश उद्वेलित है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। नेता सदन के बयान के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय लोकतंत्र में 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचकर देश सेवा करने का काम किया. उपराष्ट्रपति ने किस तरह से सदन की गरिमा को रखा है, यह पूरे देश ने देखा है. विपक्ष के लोग न सदन की गरिमा रखते हैं, ना चेयर का आदर करते हैं. बाहर जाकर आप नाम लेकर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगाते हैं. आप सदन का सदस्य बनने के लायक नहीं हैं.
सोनिया गांधी और सोरोस का लिंक हम नहीं लाए हैं, रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ काम करने वालों के साथ आप लोग तालमेल में रहते हैं. आप भारत विरोधियों के साथ खड़ा रहते हो और चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हो. ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है. पद पर रहते हुए और सदन के बाहर भी धनखड़ जी ने किसानों के लिए बात किया है. हमें गर्व है, धनखड़ जी चेयरमैन के रूप में इस कुर्सी पर आसीन हैं. आप लोगों नोटिस देने का काम करेंगे, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सोनिया गांधी और सोरोस का जो रिश्ता है, उस पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए.
यह भी पढ़ें: AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी से तंग आकर किया आत्महत्या, 90 मिनट का बनाया वीडियो
लोकसभा हुआ 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं लेकिन हमने निर्णय लिया है कि वो कितना भी उकसाएं, हम उन्हें करने देंगे लेकिन हम सदन चलाएंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी कि सदन चले। हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो। हम चाहते है कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो। हम सदन चलने देंगे। वो अडानी पर चर्चा नहीं चाहते हैं”