भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की कई सेवाएं 15 मार्च यानी कल से बंद हो गई हैं। जिससे यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक राहत वाली खबर आई है कि पेटीएम (Paytm) को यूपीआई की सेवाएं देने के लिए पांच बैंकों का साथ मिला है।
अब यूजर्स कन्फ्यूजन में है कि आखिर कौन सी सेवाएं बंद हैं और कौन सी सेवाओं का लाभ यूजर्स ले सकते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पेटीएम पेमेंट्स से संबंधित सारी जानकारी।
यह भी पढ़ें- Paytm Payments Bank: पेटीएम पर क्यों की गई कार्रवाई? RBI गवर्नर ने आज बताई एक-एक चीज; 1 मार्च से होंगे ये बदलाव
यूपीआई सेवाएं देने के लिए मिले नए हैंडल
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को यूपीआई ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए पांच बैंकों का साथ मिला है। यानी कि पेटीएम पेमेंट बैंक से यूपीआई ट्रांजैक्शन ना होकर इन पांच बैंकों के माध्यम से होंगी।
ये हैं वो पांच हैंडल
- @Paytm (इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है)।
- पेटीएम-एक्सिस बैंक ( @ptaxis)।
- पेटीएम-यस बैंक (@ptyes)।
- पेटीएम-एसबीआई बैंक (@ptsbi) ये सेवा अभी चालू नहीं है।
- पेटीएम-एचडीएफसी @pthdfc ये सेवा अभी चालू नहीं हैं।
इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहक इन नए हैंडल का इस्तेमाल करके पेटीएम की सेवा का लाभ जारी रख सकते हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सेवाएं हो गईं बंद
- यूपीआई या आईएमपीएस के जरिये ट्रांजैक्शन अब नहीं कर पाएंगे।
- फास्टैग, टॉप-अप या वॉलेट सेवाएं भी बंद।
- पेटीएम के माध्यम से जारी हुए फास्टैग के बैलेंस को दूसरे फास्टैग अकाउंट में नहीं भेजा जा सकता।
ये सेवाएं रहेगी जारी
- पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- ग्राहक अपने पेटीएम वॉलेट से बचे हुए पैसे निकाल पाएगा।
बता दें कि बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम को लेकर बड़ी बात कही थी। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कार्रवाई तभी की जाती है जब नियमों का पालन नहीं होता।
आगे उन्होंने बताया कि कई मामले ऐसे थे जिनमें एक ही पैन कार्ड से कई खाते खुले थे और इनमें करोड़ों रुपयों का लेनदेन भी हुए हैं जो नियमों के खिलाफ थे। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के चांस भी हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास लगभग 35 करोड़ ई वॉलेट हैं इनमें से करीब 31 करोड़ निष्क्रिय हैं। जिन पर जानकारी जुटाई जा रही है।