बीती रात जब सभी लोग सो रहे थे तभी भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत PoK में आंतकी सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिनमें, PAK और पीओके में जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हुए हैं।
90 से भी ज्यादा आंतकी मारे गए और बताया जा रहा है कि ये वही ठिकाने हैं जहां काफी समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों?
पहलगाम में कई महिलाओं के सिंदूर मिटा दिए गए। आतंकियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी। भारतीय महिलाएं के मिटाए गए सिंदूर का बदला लेने के लिए 7 मई, 2025 तड़के भारतीय सेना एक तस्वीर पोस्ट की- Operation Sindoor नाम से। तस्वीर में सिंदूर भी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- Breaking: पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल
मैसेज से साफ पता चल रहा है कि, पहलगाम का बदला लिया गया है। भारत ने उन मिटाए गए सिंदूरों के बदले की शुरुआत कर दी और आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया।
भारत की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बारे में इन प्वॉइंट से समझे…जानें अभी तक क्या-क्या हुआ?
- भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद समेत 9 क्षेत्रों पर एयरस्ट्राइक की।
- पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हवाई हमले, जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह
- भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रात करीब 2 बजे सेना के आधिकारिक X हैंडल पर लिखा- पोस्ट ‘पहलगाम हमले का न्याय कर दिया गया है’
- बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में हवाई हमले।
- बहावलपुर में मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर था जिसे उड़ा दिया गया।
- Loc पर पाकिस्तान कर रहा भारी गोलीबारी, पाक दे रहा मुंह तोड़ जवाब।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे एक्ट ऑफ वॉर कहा।
- भारतीय सेना के अनुसार, ऑपरेशन में शामिल किसी भी भारतीय पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा है।
- पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद किया।
- हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट भी बंद।