कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ साल पहले नरेंद्र मोदी ने हिन्दुस्तान के पॉलिटिकल फाइनेंस के सिस्टम को साफ करने की बात की और इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आए। लेकिन अब इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई देश के सामने है।नरेंद्र मोदी ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड का कॉन्सेप्ट रखा है, वह दुनिया का सबसे बड़ा ‘वसूली का रैकेट’ है। ये दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का तरीका है। इसमें CBI, ED, IT से दबाव बनाकर वसूली की जाती है।
राहुल गांधी ने क्या चेतावनी दे डाली?
राहुल गांधी ने चेतवानी देते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े लोगों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी BJP की सरकार बदलेगी। इसके बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि ये फिर कभी नहीं होगा। ये मेरी गारंटी है।
ED, CBI, IT मोदी सरकार के लिए वसूली करती: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि BJP के पास विपक्ष की सरकारें गिराने के लिए पैसा इसी इलेक्टोरल बॉन्ड से आ रहा है। PM मोदी ने पूरे सिस्टम को ‘वसूली का सिस्टम’ बना दिया है। आज ED, CBI, IT जांच नहीं करती, मोदी सरकार के लिए वसूली करती है। इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता। PM मोदी ने देश की सभी एजेंसियों को भ्रष्टाचार करने में लगा दिया है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि BJP ने देश की सारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। यह एक राष्ट्र विरोधी काम है, जिसे बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है। आज ED, CBI, IT जैसी एजेंसियां BJP-RSS का हथियार हैं। ये सभी BJP के कब्जे में हैं। अगर ये सभी एजेंसियां अपना काम कर रही होतीं, तो ऐसे हालात नहीं बनते।