"राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है।
— SansadTV (@sansad_tv) February 7, 2024
जैसे शरीर होता है...पैर में कांटा लगे तो हाथ कभी नहीं सोचता है कि मुझे क्या...पल भर में हाथ पैर के पास पहुंच कर कांटा निकालता है।
हिन्दुस्तान के किसी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होनी चाहिए।"#RajyaSabha में पीएम @narendramodi pic.twitter.com/c5JvSlx70L
पंचायती टाइम्स नई दिल्ली, भारत से प्रकाशित ग्रामीण भारत की आवाज़ को ले जाने वाला एक डिजिटल समाचार पोर्टल है।
पंचायती टाइम्स एकमात्र ऐसा न्यूज पोर्टल है जिसकी पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी प्रशंसा करते हुए कहा था कि पंचायती टाइम्स न सिर्फ मीडिया धर्म निभा रहा है बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभा रहा है।
© 2024 पंचायती टाइम्स. All Rights Reserved