पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष के द्वारा “हमारा टैक्स, हमारा मनी” की बात करने पर जमकर हमला बोलते हुए इसे देश को तोड़ने की साजिस बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि एक राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं हैं। हम सब के लिए एक इकाई ऐसी है, प्रेरणा देने वाली इकाई है। जैसे शरीर होता है एकांगी, अगर पैर में कांटा लगे तो हाथ कभी नहीं सोचता है मेरा क्या, पैर को कांटा लगा है, पैर, पैर का काम करेगा, पल भर में हाथ पैर के पास पहुंच जाता है और कांटा हटा देता है। कांटा पैर को लगता है और आँख ये नहीं कहती कि आंसू मैं क्यों बहाऊं, आंसू आंख से निकलते हैं।
"राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है।
जैसे शरीर होता है…पैर में कांटा लगे तो हाथ कभी नहीं सोचता है कि मुझे क्या…पल भर में हाथ पैर के पास पहुंच कर कांटा निकालता है।
हिन्दुस्तान के किसी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होनी चाहिए।"#RajyaSabha में पीएम @narendramodi pic.twitter.com/c5JvSlx70L
— SansadTV (@sansad_tv) February 7, 2024