आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए संसद का घेराव करेंगे। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस प्रशासन ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। किसान दिसंबर 2023 से ही विरोध प्रदर्शन नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले उचित मुआवजा और अलग जमीन देने की मांग को लेकर कर रहें हैं।
किसानों ने अपनी मांग मनवाने के लिए कल यानि 7 फरवरी को किसान महापंचायत भी बुलाया था जिससे की स्थानीय प्रशासन पर दवाब डाला जा सके। किसानों का कहना है कि 10% आवासीय भूखंड का मुद्दा गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों की बोर्ड से पास हो चूका है लेकिन स्थानीय शासन की मंजूरी के इंतजार में है।
घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को पढ़ लें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल बुधवार को ही तव्वर कर जानकारी दे दी थी कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर परेशानी हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी गुरुवार को कहीं जाने वाले हैं तो नोएडा की सड़कों पर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें।
Traffic Alert
Heavy traffic is expected on the routes connected to Soniya Vihar, DND, Chilla, Gazipur, Sabhapur, Apsara & Loni borders on 8th Feb, 2024 i.e.tomorrow. Kindly avoid/plan journey accordingly.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 7, 2024
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है। वहीं नोएडा पुलिस ने कहा कि आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने एकबार फिर नेहरू को कोट करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी
नोएडा पुलिस का एडवाइजरी
किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त डीसीपी (कानून व्यवस्था) हृदेश कठेरिया ने कहा कि किसानों द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के अवधि के दौरान कुछ अन्य प्रदर्शन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसको लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग किया जा सकता है जिसे लेकर सचेत रहना होगा।
.@jtcpnoida द्वारा @dcptrafficnoida के साथ महामाया फ्लाईओवर के नीचे यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं सुचारू यातायात संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/QocP9G9now— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) February 8, 2024