प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। आज मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की आराधना का दिन है। हर माता की ये कामना होती है कि उसकी संतान को सुख और यश मिले। सुख और यश की ये प्राप्ति शिक्षा और कौशल से ही संभव है। पीएम ने कहा, महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की स्थापना होने जा रही है। आज पूरी दुनिया में भारत के स्किल्ड युवाओं की मांग बढ़ रही है। बहुत से देश ऐसे हैं, जहां पर बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है और ट्रैंड युवा मुश्किल से मिल रहे हैं। इस बारे में किए गए सर्वे बताते हैं कि दुनिया के 16 देश करीब 40 लाख स्किल्ड युवाओं को अपने यहां नौकरी देना चाहते हैं।
भारत सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार कर रहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये भी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। लंबे समय तक सरकारों में स्किल डेवलपमेंट को लेकर न वैसी गंभीरता थी और न ही वैसी दूरदृष्टि थी। इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे युवाओं को उठाना पड़ा। इंडस्ट्री में डिमांड होने के बावजूद, युवाओं में टैलेंट होने के बावूजद, युवाओं को नौकरी पाना मुश्किल हो गया था।
https://twitter.com/BJPLive/status/1714973558143856844
स्किल डेवलपमेंट के लिए मंत्रालय बनाया
ये तो हमारी सरकार है, जिसने युवाओं में स्किल डेवलपमेंट की गंभीरता को समझा और स्किल डेवलपमेंट के लिए मंत्रालय बनाया, अलग से बजट तय किया गया और अनेक योजनाएं शुरू की गईं। आज भारत सरकार की कौशल योजनाओं से सबसे अधिक लाभ गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को ही हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे: राहुल गांधी
भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना भी शुरू की
प्रधानमंत्री ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने भारत में महिलाओं की शिक्षा के लिए सामाजिक बंधनों को तोड़ने का मार्ग दिखाया था। उनका अटूट विश्वास था कि जिसके पास ज्ञान और कौशल होता है वही समाज में परिवर्तन ला सकता है। माता सावित्री बाई फुले की प्रेरणा से ही सरकार बेटियों के शिक्षण और प्रशिक्षण पर समान जोर दे रही है। भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना भी शुरू की है। इसके तहत ट्रेनिंग से लेकर आधुनिक उपकरण और काम को आगे बढ़ाने के लिए, हर स्तर पर सरकार आर्थिक मदद दे रही है।