पीएम मोदी ने लम्बे समय से प्रतीक्षित दरभंगा एम्स का शिलान्यास बुधवार को किया। दरभंगा एम्स का निर्माण होने से मिथिला समेत उत्तर भारत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगा और उन्हें दिल्ली एम्स का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके साथ ही पीएम ने बिहार को लगभग 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का सौगात दिया।
दरभंगा एम्स की लागत
1260 करोड़ रुपये की लागत से वाला दरभंगा एम्स में सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Darbhanga, Bihar. https://t.co/CD8CtBGhIE
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: पीएम
पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के मौके पर कहा कि इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे परियोजना की भी सौगात दी। जिसमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है। साथ ही रेलवे लाइन के दोहरीकरण भी किया जाएगा। पीएम झंझारपुर-लौकाहा बाजार खंड पर एमईएमयू ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: गद्दार कहे जाने पर एकनाथ शिंदे पहुंचे कांग्रेस कार्यालय
उत्तर बिहार के इन पांच जिलों में पहुंचेगा पाइप से गैस
पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने की योजना भी शामिल है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड उत्तर बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क तैयार करेगा जिसका शिलान्यास भी पीएम करेंगे।