प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इससे पहले वे 13 मई को रोड शो भी बनारस में करेंगे। आपको बताते चलें की वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून 2024 को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर बीजेपी की स्थानीय नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।
पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार नामांकन करेंगे। सर्वप्रथम पीएम मोदी ने 2014 में यहाँ से चुनाव लड़ा था। उसके बाद 2019 में भी वे यहां से चुनाव लड़ें। 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को 581,022 वोट मिला था। वहीं अरविन्द केजरीवाल को 209,238 और कांग्रेस के अजय राय को 75,614 वोट मिला था। इससे पहले इस सीट से 2009 में भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव जीता था।
2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को 674,664 वोट मिला था। वहीं सपा के शालिनी यादव को 195,159 वोट और कांग्रेस के अंजय राय को 152,548 वोट मिला था। इस बार फिर पीएम मोदी का मुकाबला इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय से है।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा का हाल क्या है ?
वाराणसी लोकसभा के अंदर पांच विधानसभा रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी आता है। इसमें से चार पर बीजेपी का कब्ज़ा है। केवल रोहनिया विधानसभा पर अपना दल (सोनेवाल) का कब्ज़ा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का राहुल पर हमला, मैं भी कहता हूँ डरो मत! भागो मत!
वाराणसी लोकसभा का जातीय समीकरण
वाराणसी लोकसभा में सबसे अधिक कुर्मी मतदाता की संख्या है। यहां कुर्मी मतदाता की संख्या दो लाख से अधिक, वैश्य मतदाता की संख्या लगभग दो लाख, डेढ़ लाख भूमिहार, एक-एक लाख यादव और अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या है।